Breaking






Jan 2, 2023

बस्ती में शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

बस्ती ।  में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग की कि शिक्षा मित्रों को नियमावली में संशोधन करते हुए पुनः समायोजित कर उन्हें नियमित किया जाये।   

         ज्ञापन में नई शिक्षा नीति में शिक्षा मित्रों को सम्मिलित कर उनका भविष्य सुरक्षित करने, नियमितीकरण समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शिक्षा मित्रों को 12 माह का मानदेय देने, सेवा काल 62 वर्ष करते हुए शिक्षकों की भांति सुविधाएं उपलब्ध कराने, प्रदेश में टेट पास शिक्षामित्रों को नियमावली में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किए जाने की मांग शामिल है।

संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों की स्थिति दयनीय है। उनकी जायज मांगों को भी स्वीकार नहीं किया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष प्रवीन श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को उदारतापूर्वक शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल करना चाहिए, ताकि शिक्षा मित्रों का भविष्‍य सुरक्षित हो सके।   

इस दाैरान मुक्तेश्वर यादव, संजय यादव, असद जमाल, राम प्रकाश वर्मा, ईश्वरदेव शुक्ल, रत्नेश चौधरी, धर्मेन्द्र पाठक, श्रवण यादव, शेर बहादुर सिंह, शिवशंकर साहू, वसीउल्लाह, राम सूरत चौधरी, सच्चिदानन्द तिवारी, अश्विनी सिंह, मुन्नाराम और अशोक यादव आदि शिक्षा मित्र शामिल रहे।     

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: