![]() |
जरवल रोड /बहराइच जरवल रोड थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर की निवासी घरेलू कलह से परेशांन महिला ने घाघरा नदी से छलांग लगा दी मौके पर मौजूद पुलिस टीम के जवानो ने गोता खोरो की मदद से महिला को सकुशल बचा कर परिवार को सौंप दिया गया। जरवल कस्बा बीबीपुर निवासी जहरुल निशा पत्नी सलीम अहमद ने घरेलू कलह से पीड़ित होकर घाघरा घाट पुल से घाघरा नदी में छलांग लगा दी जिसे जरवल रोड थाने की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक पवन कुमार सिंह, कांस्टेबल विजय कुमार,कांस्टेबल अवधेश कुमार वर्मा,कांस्टेबल तेज प्रताप,कांस्टेबल नीरज राठौर, कांस्टेबल संजीत यादव,महिला कांस्टेबल शिवानी त्रिपाठी, व गोताखोर अंगद,गोताखोर पंचम, द्वारा महिला को सकुशल बचा कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment