Breaking












Jan 21, 2023

रुधौली में पकड़ी गई 5 लाख की अंग्रेजी शराब

बस्ती। जिले के रुधौली पुलिस का संयुक्त टीम द्वारा विशुनपुरवा चौराहे के पास से अंतर्रराजीय शराब तस्कर गैंग द्वारा 66 पेटी अंग्रेजी शराब एवं दो कारो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि एक कार का चालक फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा है।

         बिहार में शराब प्रतिबंधित होने कारण हरियाणा से अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे एक तस्कर गैंग की मुखबीर की सूचना पर महाराजगंज चौकी प्रभारी एसआई सर्वेश कुमार चौधरी एवे हेड कांस वरुण राय को साथ लेकर हाईवे महाराजगंज पर उक्त दोनो वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन दो कारे तेजी से लेकर निकल गये।

काफी दूर तक पीछा करने के बाद मिली सफलता। 

जिस पर चौकी प्रभारी महाराजगंज सर्वेश कुमार चौधरी हमराहियों के साथ उक्त वाहनों का पीछा करते हुये बडेवन तक पहुंचे | तब तक शराब तस्कर कार को रुधौली मार्ग पर मोड़ लिये । सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रुधौली संजय कुमार तथा चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रितेश सिंह तथा आबकारी निरीक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव मय आबकारी टीम के साथ विशुनपुरवा चौराहा पर ब्रेजा को पकड़ लिया तथा पीछे लगी होंडा मोबिलियो गाड़ी को भी रोका तब तक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की है।  

शराब तस्कर ने अपना नाम मनोज शर्मा पुत्र तेजपाल शर्मा निवासी हाउस न0आरजेड 17/18 जेन बस्ती थाना उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली, दिल्ली बताया तथा होंडा मोबिलियो गाड़ी का फरार ड्राइवर का नाम दीपक पुत्र अज्ञात निवासी जड़ौदा कला हिसार रोड थाना झरोदा कलां पश्चिमी दिल्ली का बताया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।   

66 पेटी से मिलीं 802 शराब की बोतलें

पुलिस ने दोनों कारो ंकी तलाशी ली तो हरियाणा की बनी छाछठ पेटी अंग्रेजी शराब कुल आठ सौ दो बोतल को बरामद किया। जिसकी लागत पांच लाख रुपया है। जो हरियाणा से बिहार के लिए ले जा रहे थे। शराब तस्कर ने मनोज शर्मा ने बताया कि बिहार में शराब प्रतिबन्धित के कारण हरियाणा से शराब लेकर बिहार भेजते है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय शराब तस्कर के खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा है।  


          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट 

No comments: