Breaking






Jan 26, 2023

प्रभारी निरीक्षक ने आफिस से बाहर निकलकर सुनी लाचार वृद्ध की फरियाद,दिए कड़े निर्देश







मित्र पुलिस को देखना हो तो पहुंचिए नगर कोतवाली गोंडा


गोण्डा - सरकार ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को मित्र पुलिस की संज्ञा दी और आज प्रदेश की पुलिस मित्र पुलिस के नाम से मशहूर भी है लेकिन इसका सजीव उदाहरण यदा कदा ही देखने और सुनने को मिलता है। लेकिन मित्र पुलिस और मानवीय संवेदना का प्रत्यक्ष उदाहरण नगर कोतवाली गोण्डा में उस वक्त देखने को मिला जब एक लाचार और वृद्ध व्यक्ति की फरियाद सुनने के लिए नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह खुद अपने कार्यालय से बाहर निकल आए और उन्होंने न केवल उसकी समस्या सुनीं बल्कि संबंधित को तत्काल मौके पर भेजकर त्वरित कार्यवाही का कड़ा निर्देश दिया। पूरा मामला खूंटी पुत्र सुल्तान निवासी केशवपुर पहाड़वा घोसियाना से जुड़ा है। ट्राई साइकिल से आए कोतवाली में कार्यालय के बाहर खड़े लाचार खूंटी का आरोप है कि घर बीती 25 जनवरी 2023 को रात्रि में विपक्षीगण भकोले पुत्र मंगरे,बफाती, एजाज व नग्ई पुत्र भकोले सहित अन्य लोगों ने मिलकर उसका घर व छज्जा तथा उसकी दीवार गिरा दिया है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी वहां से ईंट भी उठा ले गए। शिकायत में वृद्ध ने बताया कि उसकी छत अब कुछ ईटों के सहारे खड़ी है, कब गिर जाये कोई पता नहीं। पीड़ित खूंटी ने बताया कि पूरी रात वह उसके नीचे सोया रहा,यदि छत गिर जाती तो उसके नीचे दबकर वह मर जाता। पीड़ित ने विपक्षियों पर दीवाल में सटाकर टैंक बनवा लेने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई ।

मित्र पुलिस की भूमिका में दिखे नगर कोतवाल की आमजन मानस में हो रही सराहना


 जिसपर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मिश्रौलिया चौकी इंचार्ज को तत्काल मौके पर भेजकर त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। मित्र पुलिस की भूमिका में दिखे नगर कोतवाल के इस मानवीय कार्य की आमजन में सराहना की जा रही है।

No comments: