Breaking












Jan 19, 2023

25 जनवरी को मनाया जायेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस-जिला निर्वाचन अधिकारी

25 जनवरी,2011से पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर जनपद गोंडा के मतदान केन्द्रों पर विभिन्न समारोह आयोजित किये जायेंगे और मतदाताओं को बैजेज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही समारोह में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी कि ‘‘ *हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण*रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’* यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार द्वारा दी गयी।
               उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जनपद के सभी कार्यालयों में दिनांक  25 जनवरी, 2023 को अपराह्न 01ः00 बजे कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुये राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा आयोजित कार्यक्रम में सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलाई जाए। साथ ही फोटोग्राफ्स भी भेजा जाए। यह सभी कार्यालयाध्यक्ष सुनिश्चित करेंगें।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: