Breaking












Jan 19, 2023

बालिका सप्ताह: चस्पा किये गये बीबीबीपी स्टीकर

महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे बालिका सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न स्थानों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्टीकर चस्पा किया गया। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा की अगुवाई में टीम ने पंडरीकृपाल के बिसवा गनेश व खरहटिया गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री वर्मा ने कहा कि लिंग का भेदभाव न करके बेटा व बेटी दोनो को समान शिक्षा प्रदान करें। प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में निर्धारित कार्ययोजना के तहत गुरूवार को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बीबीबीपी स्टीकर चस्पा कराया गया तथा लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य के बारे में बताया गया। चाइल्ड लाइन के प्रभारी आशीष मिश्रा ने हेल्पलाइन नम्बर 1090, 112, 1098 आदि के बारे में बताया। उन्होने कहा कि 24 घंटे इन हेल्पलाइन नम्बर से मदद ली जा सकती है। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार, केस वर्कर निधि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्नू सिंह

No comments: