ज्ञापन में कहा गया है कि विभागीय शासनादेश, निर्देशों के क्रम में प्रत्येक वर्ष शिक्षकों की वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर पदोन्नति की जानी चाहिए, लेकिन पिछले 7 वर्षो से शिक्षकों की पदोन्नति नहीं की गई है। मांगे न मानी जाने पर 28 दिसम्बर से बीएसए कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना की चेतावनी दी गई है।
संघ के अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि अनेकों बार संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद वरिष्ठता सूची प्रकाशित नहीं की गई। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पूरे प्रदेश में आधार कार्ड बनना बन्द हो गया। जिसके कारण विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया। जिसके कारण शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। आधार कार्ड फिर से बनना शुरू हो गया है। ऐसे में शिक्षकों का वेतन बहाल करने की मांग की।
शिक्षकों का जबरदस्ती एनपीएस कटौती का आदेश
जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों का जबरदस्ती एनपीएस कटौती का आदेश जारी कर जिनके पास प्रान नम्बर नहीं है, उनका वेतन बाधित कर दिया जा रहा है। जबकि वित्त मंत्रालय के अनुसार एनपीएस कटौती एच्छिक होनी चाहिए।
शिक्षिकाओं से विद्यालय प्रांगण में घास कटाना गलत
जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी ने कहा कि बीएसए द्वारा साऊंघाट ब्लाक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय भरवलिया के निरीक्षण के दौरान शिक्षिकाओं से विद्यालय प्रांगण में घास कटाया। उसका वीडियो बनाया गया। जो शिक्षिकाओं का अपमान और निजता का हनन है। यह कृत्य बन्द किया जाय। निरीक्षण के नाम पर बिना स्पष्टीकरण लिए शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों का वेतन बाधित न किया जाए।
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन सौपने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष अभय यादव, राजकुमार सिंह, विनोद यादव, सूर्य प्रकाश शुक्ल, चन्द्रभान चौरसिया, गुड्डू चौधरी आदि शामिल रहे।
रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment