Breaking






Dec 22, 2022

किसान सम्मान समारोह में कल सम्मानित होंगें,किसान

गोंडा-कृषक समुदाय में उत्पादन एवं उत्पादकता की दृष्टि से परस्पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या- सा० 995/ 12-6-2022 -54/2000 कृषि अनुभाग-6 दिनांक 02 दिसंबर 2022 तथा तत्क्रम में जारी आयुक्त महोदय, देवीपाटन मंडल के पत्रांक - 1239 दिनांक 13 दिसंबर 2022 के माध्यम से भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस दिनांक 23 दिसंबर 2022 को जनपद एवं विकासखंड स्तर पर निष्पादन के आधार पर कृषकों को सम्मानित किए जाने विषयक दिशा निर्देश निर्गत किए गये हैं। उक्त आयोजन के सम्बन्ध में निम्नलिखित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं- उक्त अवसर पर जनपद स्तरीय तथा परसपुर विकासखंड का विकासखंड स्तरीय किसान सम्मान समारोह दिनांक 23 दिसंबर 2022 को पूर्वाहन 11.00 बजे लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र, गोपालग्राम में आयोजित किया जाएगा तथा अन्य विकासखण्डों के विकासखंड स्तरीय आयोजन क्षेत्र पंचायत परिसर स्थित सभागार में किए जाएँगे।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम में “नेशनल मिशन ऑन एडिबिल आयल" योजनान्तर्गत 01 दिवसीय किसान मेले एवं “सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन" योजनान्तर्गत कृषक वैज्ञानिक संवाद का भी आयोजन किया जाएगा।
जनपद स्तरीय आयोजन में कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम कृषि तकनीकी के विषय में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ कृषि, भूमि संरक्षण, मृदा परीक्षण एवं कल्चर, कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम, रेशम, उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, इफको, पी. सी. एफ./ आई. एफ. डी. सी. यूपी एग्रो, फसल बीमा कंपनी, कृषि साख एजेंसियों, नाबार्ड एवं कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा अपने विभाग / प्रतिष्ठान से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे तथा कृषक समुदाय को संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं के विषय में जानकारी दी जाएगी।

No comments: