Breaking












Dec 21, 2022

सहायक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा नानपारा चीनी मिल में ट्रैक्टर ट्रॉलियों एवं ट्रकों के पीछे लगाया गया रेडियम टेप।

 

बहराइच। संभागीय विभाग द्वारा आज दिनांक 21 दिसम्बर को एआरटीओ प्रशासन राजीव कुमार एवं एआरटीओ प्रवर्तन ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा नानपारा चीनी मिल में गन्ना लदी ट्रॉलियों तथा ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा रेडियम टेप की विशेषता बताते हुए ट्रेक्टर चालकों को जागरूक व ठंड के मौसम व कोहरे के किस प्रकार रेडियम टेप सड़क दुर्घटनाओं के प्रति कारगर है इसकी जानकारी भी चालकों को दी गई।रेडियम टेप डीलर पी०बी रेडियम के प्रोपरॉयटर ज़ीशान सिद्दीक़ी ने  वाहन चालकों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (ARAI)रेडियम टेप ही लगाने की सलाह दी व बाज़ार में सस्ते दामों में उपलब्ध चाइनीज़ रेडियम से बचने के लिए सावधान किया।

No comments: