Dec 21, 2022

03 अभियुक्तो के कब्जे से कुल 30 लीटर कच्ची शराब बरामद

 


बहराइच मुर्तिहा— अवैध शराब के निष्कर्षण व बेच रहे अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे  पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा  बहराइच  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) अशोक कुमार  व क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे नानपारा /मिहीपुरवा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा थाना को0 मुर्तिहा बहराइच के कुशल नेतृत्व में विभिन्न टीमो का गठन कर दबिश देकर  अभियुक्ता 1. वनदेवी  2. वीर बहादुर 3.शिवशंकर के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक की पिपिया मे कुल 30 ली0 अवैध कच्ची शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार शुदा अभियुक्तो के विरुद्ध मु0अ0सं0 351 /2022 , 352/22 ,353/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

No comments: