गोण्डा - विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्तों 1. शिवकुमार शाहू उर्फ पंचौनी नि0 मीरनटोला थाना कोतवाली देहात गोण्डा व 2. सलमान पुत्र अरमान नि0 मीरनटोला थाना कोतवाली देहात गोण्डा को जमुनियाबाग से फिरोजपुर मोड़ को जाने वाली रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 जोड़ी पायल सफेद धातु व रुपये 2345/- नगद बरामद किये गये ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.01.2026 को वादी बुधई पुत्र चौधरी निवासी मुगलजोत थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दी गई कि उनके घर में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर दो बक्सा जिसमे एक जोडी पायल और 3500 रु0 नकद रखा हुआ था वह उठा ले गये हैं । थाना को0 देहात पुलिस द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 15.01.2026 को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण व विवेचना के दौरान आरोपी अभियुक्तों 1. शिवकुमार शाहू उर्फ पंचौनी नि0 मीरनटोला थाना कोतवाली देहात गोण्डा व 2. सलमान पुत्र अरमान नि0 मीरनटोला थाना कोतवाली देहात गोण्डा को जमुनियाबाग से फिरोजपुर मोड़ को जाने वाली रास्ते से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 जोड़ी पायल सफेद धातु व रुपये 2345/- नगद बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।
No comments:
Post a Comment