Jan 15, 2026

बड़ा क्षत्रिय नेता कौन राजा भैया या बृजभूषण, मामले में क्या बोले बृजभूषण सिंह

गोण्डा - बड़ा क्षत्रिय नेता कौन वाले बयान पर बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राजा भैया को लेकर अपने बयान में कहा कि, "अगर किसी को राजा भैया का इतिहास जानना है, तो उन्हें उनके पिता महाराजा उदय सिंह का इतिहास जानना चाहिए। महाराजा उदय सिंह संघर्ष के प्रतीक हैं और वह हमारे आदर्श हैं।"
बृजभूषण शरण सिंह ने राजा भैया के बारे में कहा, "राजा भैया उन्हीं महाराज के पुत्र हैं, जो संघर्ष और समर्पण का प्रतीक रहे।"इसके अलावा, बृजभूषण ने राजा भैया और अपनी उम्र के अंतर का हवाला देते हुए कहा कि, "उम्र के नाते राजा भैया मेरे छोटे भाई और मेरे बच्चों के दोस्त भी हैं।

"इसके साथ ही, बृजभूषण शरण सिंह ने राजा भैया को लेकर एक और बयान देते हुए कहा, "राजा भैया बड़े हैं, लेकिन राजनाथ सिंह सबसे बड़े हैं।" पूर्व सांसद ने कहा राष्ट्र कथा जोड़ने के लिए हुई थी न कि तोड़ने के लिए।

No comments: