Breaking












Dec 23, 2022

काली फिल्म लगी नो पार्किंग जोन में खड़ी दारोगा की कार को एसएसपी ने किया सीज,

उत्तर प्रदेश के बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप निरीक्षक की कार का चालान काटने के साथ सीज करने का आदेश दिया है. दरअसल नगर में भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक की नजर एक कार पर पड़ी, जिसके शीशे पर काले रंग की फिल्म लगी हुई थी और उस पर पुलिस का लोगो भी लगा था. साथ ही कार भीड़भाड़ वाली स्थान पर नो पार्किंग जोन में खड़ी थी.

यह देखकर एसएसपी अखिलेश चौरसिया काफी नाराज हुए और उन्होंने तुरंत ही मातहतों को इसके जांच के आदेश दिए. जब अधीक्षक महोदय को यह पता चला कि यह कार किसी पुलिसकर्मी की है तो उन्होंने तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश दिए और दरोगा की कार का चालान काटकर उसे सीज कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया दलबल के साथ पैदल गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक कार दिखी जिस पर पुलिस लिखा हुआ था. जब पता किया गया तो गाड़ी पुलिसकर्मी की ही निकली. कार पर पुलिस का लोगो बना हुआ था और शीशे पर काली फिल्म लगा थी. कार के शीशे पर काली फिल्म लगाना गैरकानूनी है ऐसे में अधीक्षक महोदय ने तुरंत कार्यवाही का आदेश दिया।

No comments: