Breaking





Dec 24, 2022

उपभोक्ता हितों के लिए तत्पर है जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग: ज्ञान प्रकाश तिवारी राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस

 बहराइच । राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, बहराइच के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रारम्भ से माह नवम्बर 2022 तक आयोग में कुल 11810 मामले प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष मासान्त नवम्बर 2022 तक गुण दोष के आधार पर कुल 10898 मामलों का निस्तारण किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि चालू वर्ष की बात की जाय तो 01 जनवरी 2022 से माह नवम्बर तक जहॉ दायरा की संख्या 135 है वहीं 247 वादों का निस्तारण किया गया है। आयोग में वर्तमान अवधि में 918 मामले लम्बित/विचाराधीन हैं। अध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि आयोग का सुनवाई हेतु क्षेत्राधिकार रू. 50 लाख तक है। आयोग में रू. 05 लाख तक के वादों में कोई शुल्क देय नहीं है। जबकि रू. 05 लाख से रू. 10 लाख तक के वादों में रू. 200=00, रू. 10 लाख से रू. 20 लाख तक के वादों में रू. 400=00 तथा रू. 10 लाख से रू. 50 लाख तक के वादों में रू. 1000=00 परिवाद शुल्क देय होगा। श्री तिवारी ने बताया कि आयोग के सभी पद भरे हुए हैं। कोर्ट डे पर अध्यक्ष के साथ आयोग के सदस्य अम्विकेश्वर प्रसाद मिश्र व सदस्या डॉ. मोनिका प्रियदर्शिनी द्वारा वादों की सुनवाई की जाती है। श्री तिवारी ने बताया कि आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को जागरुक करने के साथ ही उनके हितों की रक्षा करना है। कोई भी उपभोक्ता स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्री तिवारी ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा एवं हित को मद्देनज़र रखते हुए उपभोक्ता स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के द्वारा अपनी श्किायत आनलाईन के माध्यम से ई-फाइलिंग द्वारा ई-दाखिल पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट ई-दाखिल डाट एनआईसी डाट इन पर दर्ज कर सकते हैं साथ ही डब्लूडब्लूडब्लू कानफोनेट डाट एनआईसी डाट इन पर पर शिकायत के स्टेटस की जानकारी भी हासिल की जा सकती है। 


No comments: