Breaking





Dec 19, 2022

सुशासन सप्ताह के अवसर पर डीएम ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समास्यायें

गोण्डा - जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार ने सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकासखंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पात्र ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित करें, तथा जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित एक-एक कर ग्रामीणों से टीकाकरण, राशन वितरण, अवैध भूमि कब्जा, विद्युत सप्लाई, दाखिल खारिज, रास्ता, तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाएं आशा बहू आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित सभी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। 
            उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक जरूर पहुंचाएं तथा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी समय-समय पर कराया जाए ताकि जरूरत मंद ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिले। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय में जाकर अध्यापकों की उपस्थिति छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सहित विद्यालय में हो रही पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, तथा अध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाय।
    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, खंडविकास अधिकारी हलधरमऊ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, संबंधित ग्राम पंचायत के लेखपाल ग्राम पंचायत सचिव प्रधान सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: