Breaking





Dec 21, 2022

सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर- रात्रि चौपाल के दौरान 50 सालों से गांव की विशेष परंपरा को तोड़ते हुए एसडीएम तथा बीडीओ ने गांव में कई किलोमीटर पैदल चलकर देखा विकास कार्य, पंचायत सेक्रेटरी को दिया आवश्यक निर्देश, गरीब व असहाय लोगों को वितरण किया कंबल*


सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर- रात्रि चौपाल के दौरान 50 सालों से गांव की विशेष परंपरा को तोड़ते हुए एसडीएम तथा बीडीओ ने गांव में कई किलोमीटर पैदल चलकर देखा विकास कार्य, पंचायत सेक्रेटरी को दिया आवश्यक निर्देश, गरीब व असहाय लोगों को वितरण किया कंबल*

जरवल बहराइच- विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भरथा शाहबाजपुर में स्थापित पंचायत भवन में लगाई रात्रि चौपाल/ शर्मा सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने अधिकारियों का किया स्वागत अभिनंदन/ कार्यक्रम का संचालन करते हुए अमरजीत सिंह किकंर ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की/


भरथा शाहबाजपुर की 50 सालों की परंपरा है कि गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है/ लेकिन इस परंपरा को तोड़ते हुए महेश कुमार "कैथल" एसडीएम कैसरगंज तथा सत्य प्रकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी ने रात्रि में गांव में घूमकर विकास कार्यों की जांच किया तथा मौके पर मौजूद पंचायत सेक्रेट्री राजेश सेन को आवश्यक निर्देश दिया/

रात्रि चौपाल में सीधे संवाद करते हुए महेश कुमार कैथल एसडीएम कैसरगंज ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा आम जनता से सीधे संवाद करके उनकी सभी समस्याओं के बारे में विधिवत जाना/

सत्य प्रकाश पांडेय खंड विकास अधिकारी जरवल ने आवास, शौचालय, शिक्षा, स्वास्थ्य पर आम जनता से चर्चा किया/ गांव में उपस्थित आम जनता ने प्रधान के विकास कार्यों की सराहना किया, गांव के भीतर प्रवेश करते हुए 300 वर्ष पुराने बने हुए चौपाल भवन के बारे में प्रधान प्रतिनिधि से जानकारी ली, शर्मा सिंह प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि गांव की परंपरा है कि गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाता है जिसकी जरूरत होती है गांव के बाहर बुलाकर उसकी समस्या का निदान कराया जाता है/ लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने परंपरा को तोड़ते हुए गांव की प्रत्येक गलियों का भ्रमण किया और आवश्यक काम जो छूटा हुआ है उसके लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया/

कार्यक्रम के अंत में लगभग 25 गरीब व असहाय लोगों को इस भीषण ठंडक में कंबल आदि का वितरण भी कराया गया कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को कोटि कोटि धन्यवाद भी ज्ञापित किया/ 

रात्रि चौपाल के दौरान सोशल मीडिया के चर्चित वरिष्ठ पत्रकार पंडित अशोक मिश्रा "अन्ना भैय्या" वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रहे वार्ता के दौरान एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल से उन्होंने विकास कार्यों को लेकर बातचीत किया एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह के दौरान गांव के प्रत्येक लोगों से वार्ता किया है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी/ इस मौके पर- अरुन कुमार वर्मा एडीओ पंचायत, विकास कुमार सिंह पंचायत सेक्रेट्री, शिखा श्रीवास्तव पंचायत सेक्रेट्री, राजेश सेन पंचायत सेक्रेट्री, जितेंद्र सिंह ब्लाक मैनेजर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मैनेजर, जीतू सिंह विधानसभा संयोजक आईटी विभाग, बलवान सिंह कोटेदार प्रतिनिधि के साथ-साथ सत्यनारायण सुमित्रा देवी, कृष्णावती, राम सिंह, फूलमती, नकछेद प्रसाद, सीता बलाई, पुष्पा देवी, गेंदा देवी, मुकेश सिंह समाजसेवी, योगेश कुमार आर्य, सीमा चौधरी सफाई कर्मी, स्वाति सिंह पंचायत सहायक सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद/

No comments: