Breaking






Dec 23, 2022

मिशन शक्ति टीम अभियान जारी,के0एल0 इंटर कॉलेज में छात्राओं को दी अहम जानकारी



गोंडा-उत्तर प्रदेश शासन  की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान जिसके अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा,सम्मान और स्वावलंबन प्राप्ति के दृष्टिगत  शासन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोंडा "श्री आकाश तोमर" के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों(जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, एसिड अटैक,सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न, इत्यादि) की रोकथाम व बच्चों को विद्यालय न भेजने वाले अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों के भविष्य एवं शिक्षा के दृष्टिगत जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के तहत,व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के चौकी कस्बा अंतर्गत "कन्हैयालाल इंटर कॉलेज  कस्बा करनैलगंज" में मिशन शक्ति  जागरूकता अभियान के दृष्टिगत कार्यक्रम" में छात्र-छात्राओं  से संवाद स्थापित किया गया। इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने हेतु सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत  महत्वपूर्ण  हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, 🚔 विमेन पावर लाइन 1090,🧑महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन👶 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,  एंबुलेंस🚑 सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ आज की इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई
 इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव , महिला आरक्षी ममता भारती, तथा प्रधानाचार्य श्री दुर्गा प्रसाद मौर्या सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

No comments: