Breaking












Nov 3, 2022

पिरामल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने जिले का किया भ्रमण

  बहराइच । आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं एलायड सेक्टर, इन्फ्राटेक्चर, कौशल विकास इत्यादि सेक्टर में हो रहे अच्छे कार्यो को देखते हुए जनपद के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आये पिरामल फाउण्डेशन के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने प्रतिनिधि मण्डल को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कृषि एवं एलायड सेक्टर, इन्फ्राटेक्चर, कौशल विकास इत्यादि सेक्टर में हुए उल्लेखनीय प्रगति की जानकारी प्रदान की गयी। इसके अलावा बाढ़ के दौरान जनपद में किये गये बचाव एवं राहत कार्यो के बारे में भी प्रतिनिधि मण्डल को जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। 

प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिले में विभिन्न सेक्टरों में उल्लेखनीय प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी संस्था द्वारा जिले को सक्रिय सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा। इसके उपरान्त प्रतिनिधि मण्डल ने उम्मे सलमा मदरसा, विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम डीहा, विकास खण्ड हुजूरपुर के ग्राम पटखौली, कारीडीहा, सर्वा व मूसेपटटी विद्यालय आदि का भ्रमण कर शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल से जुड़े योजनाओं एवं कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन का जायजा भी लिया।

 बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओ.पी. चौधरी, उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेस, पीडीडीआरडीएम पी.एन. यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभि. लो.नि.वि. अमर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक उदयराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पिरामल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि मण्डल में वित्तीय विशेषज्ञ मयंक जैन, रेशमी, प्रभु तथा उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के जोनल हेड जैनेन्द्र पाठक, उत्तरप्रदेश से संस्थान के डायरेक्टर सलमान ख़ान, स्वास्थ्य टीम से अनूप पंत मौजूद रहे। 

No comments: