Breaking







Nov 6, 2022

पत्रकार ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट) में हासिल की कामयाबी


करनैलगंज/गोण्डा-यूजीसी एनटीए द्वारा आयोजित होने वाली नेट परीक्षा का परिणाम शनिवार रात को घोषित हुआ जिसमें कस्बे के रहने वाले पत्रकार मो0आमिर ने सफलता हासिल की है।नगर क्षेत्र में रहने वाले मो0 रज़ा शिक्षक जो इसी वर्ष प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृतउच्च हुए है उनके बड़े सुपुत्र मो0आमिर सिद्दीकी ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने कुल के साथ साथ पत्रकार बिरादरी का भी नाम रौशन किया है।पढ़ने में शुरू से ही मेधावी रहे मो0आमिर ने महाकवि तुलसी दास महाविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में 70% से अधिक नंबरों से परास्नातक की उपाधि प्राप्त की है।वो पिछले वर्षो से ही नेट की तैयारी कर रहे थे। आमिर ने बताया की वो आगे भी तैयारी जारी रखेंगे और इसी विषय में शोध करेंगे। वर्तमान समय में आमिर एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में संवादाता है।अपनी इस कामयाबी का श्रेय वो ईश्वर के बाद अपने माता पिता को देते है।उनकी इस उपलब्धि पर पत्रकार समाज के साथ ही अन्य तमाम लोगों ने बधाई दी।गौरतलब है की शिक्षा के क्षेत्र में फेलोशिप और एसिसटेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने के लिए यूजीसी के द्वारा ये परीक्षा आयोजित की जाती है।

No comments: