Breaking












Nov 6, 2022

यूपी की इस लाडली ने किया नाम रोशन,देश में अहम स्थान

लखनऊ - प्रदेश के जौनपुर जिले की इस बेटी ने शिक्षा के क्षेत्र में  पूरे देश में अहम स्थान बनाते हुए जिले के साथ ही पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। जौनपुर की इस लड़की ने बीते शनिवार को आये यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J R F) पास किया है । देश स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 58 बच्चों ने यह नेशनल लेवल की यह परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें प्रियंका ने सातवीं रैंक हासिल कर कृतिमान स्थापित किया। प्रियंका की इस अहम सफलता से उसके इष्ट मित्रों सगे संबंधियों में हर्ष व्याप्त है। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले के निवासी अमित श्रीवास्तव व बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव की पुत्री प्रियंका श्रीवास्तव शुरुआत से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं,इन्होंने इण्टर सेंटजॉन स्कूल सिद्दीकपुर से और बीएससी और एमएससी बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस ऑनर्स से किया। सबसे अहम बात तो यह है कि
प्रियंका श्रीवास्तव ने टीसीएस कम्पनी में सिस्टम इंजीनियर पद पर कार्य करते हुए पढ़ाई जारी रखी और अपने कठिन परिश्रम की बदौलत प्रथम प्रयास में ही यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (J R F)  में कामयाबी हासिल की ।

No comments: