Breaking












Nov 3, 2022

कायाकल्प टीम के डॉक्टर ने रुधौली सीएचसी का किया निरीक्षण।

बस्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुधौली कायाकल्प योजना के तहत चयनित है। इस पर आज गुरुवार को कायाकल्प टीम ने साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर विभिन्न जांच की है। टीम के निरीक्षण मे सब ठीक ठाक पाया गया।    


         कायाकल्प टीम में शामिल डॉक्टर आशीष चतुर्वेदी सीएचसी पहुंचे। उन्होंने सीएचसी परिसर का भ्रमण करके निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम में साफ-सफाई देखी। उन्होंने स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता से साफ सफाई एवं महिलाओं के प्रसव से संबंधित जानकारी ली।

बाउंड्रीवाल को और ऊंचा करने को कहा

डॉक्टर चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी, मेडिसिन, टेलीमेडिसिन रूम, ड्रेसिंग रूम, एक्सरे रूम, पैथोलॉजी तथा मेडिसिन स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य केंद्र पर सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है।   

कायाकल्प टीम के मुखिया डॉ आशीष चतुर्वेदी ने ऑपरेशन थिएटर तथा हर्बल गार्डन बीएमडब्ल्यू कक्ष सहित विभिन्न रुमो का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अशोक कुमार चौधरी से बाउंड्रीवाल को और ऊंचा करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर यह लोग मौजूद रहे

इस मौके पर डॉ अमित कनौजिया, वरिष्ठ फार्मासिस्ट काजी एहतशाम हुसैन, फार्मासिस्ट राजेश चौधरी,फार्मासिस्ट जितेंद्र शुक्ला, लैब टेक्नीशियन राकेश धर द्विवेदी, बीपीएम उमेश श्रीवास्तव, स्टाफ नर्स आराधना, स्टाफ नर्स साधना चौधरी, एक्सरे टेक्निशियन गिरिजेश पाठक,नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रशांत वर्मा,पंकज पांडेय उपस्थित रहे।    


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: