Breaking






Nov 3, 2022

रुधौली में निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू।

बस्ती । जिला के रुधौली नगर पंचायत में आगामी निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जारी हैं। इसी कड़ी में आज गुरुवार को एसडीएम आनंद सिंह श्रीनेत एवं तहसीलदार केशरी नंदन त्रिपाठी ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर सुविधाओं तथा रैंप का निरीक्षण किया।    

         एसडीएम ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रुधौली पर पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां विद्यालय जर्जर अवस्था में पाया गया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गिधार में टूटे हुए रैंप को देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने रैंप को ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय, थरौली में निरीक्षण के दौरान शौचालय का पाइप टूटा निला। विद्यालय परिसर में लगा हैंडपंप खराब पानी दे रहा था। इस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को ठीक कराने का निर्देश दिया।   

एसडीएम ने नगर पंचायत, रुधौली के महेश प्रताप इंटर कॉलेज, दिलेश्वरी इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय, रुधौली, प्राथमिक विद्यालय, रुद्रनगर, मंगरेराम प्राथमिक विद्यालय, भानपुर रोड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, रुधौली सहित ग्यारह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।   

एसडीएम ने बताया कि 1200 से अधिक मतदाता वाले बूथों पर दो मतदेय स्थल बनाए जाएंगे। जो भवन जर्जर हो चुके हैं, उनकी जगह पर नए मतदान केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा, ईओ अवनीश कुमार सिंह, राहुल सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।  


         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: