Breaking






Oct 14, 2022

बिजली रहने पर ही चलता है दूरभाष केन्द्र भानपुर

भानपुर (बस्ती)। भारत संचार निगम लिमिटेड ने तहसील के भानपुर कस्बे में कई वर्ष पहले दूरभाष केन्द्र स्थापित किया गया है। परंतु जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते वर्तमान समय में दूरभाष केन्द्र बदहाल हो गया है। कस्बे में स्थित टेलीफोन एक्सचेंज से एसबीआई भानपुर, बैंक आफ बड़ौदा भानपुर, पीएनबी रामनगर, पीएनबी दुबौली सहित दस सहज जन सेवा केन्द्रों को इंटरनेट सेवा के लिए जोड़ा गया है।

आपरेटर घनश्याम प्रसाद गुप्ता के मुताबिक दूरभाष केन्द्र की मशीनों को संचालित करने के लिए काफी अर्से से विभागीय अधिकारी डीजल की व्यवस्था नहीं दे रहे हैं। इस कारण दूरभाष केन्द्र का संचालन सिर्फ बिजली रहने पर ही संभव हो पा रहा है। आपरेटर के अनुसार कस्बे में ही बीएसएनएल का दूरभाष केन्द्र होने पर भी इसे बिजली की आपूर्ति विद्युत उपकेन्द्र भानपुर तहसील के बजाय पुराने बिजली सब स्टेशन से ही की जा रही है।  

         रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: