आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अंतर्गत एक गाँव की निवासिनी पीड़िता की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परसपुर क्षेत्र के ग्राम पसका के मजरा इकनिया मांझा पोटहन पुरवा निवासी पीड़िता नीलम यादव पुत्री लौटन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके खेत मे चर रही विपक्षी की गाय को वह हाँकने के लिए जा रही थी कि तभी रास्ते मे विपक्षी ने पीड़िता से गाली गलौज करते हुऐ लाठी डंडे से मारने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोंगो ने पहुंचकर बीच बचाव कराया,जाते समय विपक्षी पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गाँव के ही केशवराम यादव पुत्र भगौती यादव के विरुद्ध मारपीट की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पसका,इकनिया मांझा पोटहन पुरवा निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत के जाँच उपनिरीक्षक दिनेश रॉय को सौपी गयी है।
No comments:
Post a Comment