Breaking












Oct 16, 2022

सगे भाई बहन की डूबने से हुई मौत,सूनी हुई मां की गोद

सगे भाई बहन की डूबने से हुई मौत,सूनी हुई मां की गोद

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।थाना क्षेत्र परसपुर  के एक गांव में उस समय कोहराम मच गया, जब बाढ़ के पानी में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। जिससे परिजनों में मातम छा गया। इसकी खबर सुनकर शनिवार की सुबह काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चरसड़ी के खाले पुरवा निवासी दानपाल का पांच वर्षीय पुत्र सनी व दो वर्षीय पुत्री लक्ष्मी खेलते हुए सड़क किनारे भरे गहरे पानी में उतर गए। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार को घर के लोग खेत में गए थे। घर पर बच्चे खेल रहे थे। शुक्रवार की शाम को परिजनों ने बच्चों की काफी तलाश किया, किंतु बच्चों का कहीं पता नहीं मिल पाया। शनिवार की सुबह परिजनों ने घर से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे भरे बाढ़ के पानी में दोनों बच्चों के शव को देखा, तो परिजनों में चीख पुकार मच गया।
 ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव खालेपुरवा के बगल में सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिसके बाढ़ के पानी से पूरा गांव घिर गया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। 5 वर्षीय सनी गांव के ही खालेपुरवा में प्राथमिक विद्यालय का छात्र था। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रमेश चंद पाण्डेय एवम तहसीलदार नर सिंह नारायन वर्मा ने घटना की पूरी जानकारी लिया। इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित पिता ने घटना की तहरीर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

No comments: