Breaking





Oct 6, 2022

दो दिनों से हो रही बारिश के बीच हुआ चमत्कार,मूर्ति विसर्जन में उमड़ा जन सैलाब


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय  तहसील क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाओं का आज कटराघाट स्थित सरयू नदी में विसर्जन किया गया। बुधवार से हो रही झमाझम बारिश गुरुवार को भी जारी रही जिसे देखकर पूजा समिति के सदस्यों ने बरसात से बचने के इंतजाम किये थे पर दोपहर बाद ऐसा चमत्कार हुआ कि जैसे ही मूर्तियों को विसर्जन के लिये श्रद्धालुओं द्वारा ले जाया जाने लगा वैसे ही एकाएक बारिश थम गई। दोपहर बाद बारिश रुकते ही लोगों में एक जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,मूर्ति विसर्जन के जुलूस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग भक्ति के रंग में सराबोर हो उठे। इस बीच भक्ति के भजनों पर घूम झूमते हुए प्रतिमा विसर्जन मैं शामिल हुए नगर की प्रतिमा मुख्य मार्गो से होते हुए सरयू तट पर बने कटरा घाट स्थित सरयू नदी में पूरे हर्षोल्लास के वातावरण  में विसर्जित की गई ।नगर में कई स्थानों पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई थी सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा उपनिरीक्षक अजय सिंह सहित पीएसी के जवान व स्थानीय पुलिसकर्मी व महिला आरक्षी मौजूद रहे।

No comments: