Oct 10, 2022

ऐसे थे हम सबके नेताजी-सूरज सिंह





गोण्डा - बात सात जनवरी-2010 की है। जब नेताजी को श्रावस्ती जनपद के किसी कार्यक्रम में शामिल होना था,स्मृतिशेष पण्डित सिंह मंत्री ने उनसे आग्रह किया कि हमारे आरएसएस महाविद्यालय साहिबापुर पर छोटा सा कार्यक्रम आयोजित है, आप आ जायेंगे तो हम लोगो का मान, सम्मान बढ़ जायेगा, पहले तो नेता जी थोड़ा नाराज़ हो गये और मना कर दिया कि श्रावस्ती जाने के लिये लखनऊ से बहराइच होते हुए जाना है। लेकिन फिर बाद में किसी ने नेताजी को बताया कि आज पंडित सिंह का जन्मदिन है, नेता जी ने जैसे जाना वैसे ही अपनी गाड़ी से लखनऊ से फैजाबाद नवाबगंज होते हुये सहिबापुर (वजीरगंज) पहुंचे, स्मृतिशेष को आशीर्वाद दिया और फिर श्रावस्ती में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए। उक्त बातें समाजवादी पार्टी नेता सूरज सिंह ने मां वाराही न्यूज से साझा की।

No comments: