Oct 5, 2022

करनैलगंज: भीड़ से टकराई बाइक,एक की मौत,बाइक सवार गोंडा से लखनऊ रेफर,हालत नाजुक


 करनैलगंज/ गोंडा - घर के पास मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे  बच्चों की टोली से बाइक सवार की टक्कर हो गई, जिससे पैदल जा रहे आमिर 18 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक सवार चंदन सिंह पुत्र राम नरेश सिंह 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिससे स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी लाया गया लेकिन हालत ठीक ना होने के नाते उसे वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ बच्चे क्षेत्र के बाबुरास मरीमाता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे इसी टीम में गांव का आमिर भी बच्चों के साथ गया था। यह लोग मरीमाता मंदिर के पास पहुंचने वाले ही थे कि संभलते संभलते बाइक सवार अनियंत्रित होकर भीड़ से टक्करा गया जिससे आमिर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक सवार चंदन सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में कर्नलगंज सीएचसी लाया गया लेकिन स्थिति ठीक न होने के चलते डॉक्टरों द्वारा उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चंदन सिंह की हालत नाजुक होने के नाते उसे रात्रि में ही लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments: