Breaking






Oct 11, 2022

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के योजनांतर्गत राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन

बहराइच -सरयू नदी के श्री मरी माता मंदिर तट पर मत्स्य विभाग बहराइच के तत्वाधान में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत, राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड द्वारा प्रायोजित रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी, एमएलसी तथा कविता मीना मुख्य विकास अधिकारी, बहराइच द्वारा 3.05 लाख मत्स्य अंगुलिका बीज का संचय किया गया। इस अवसर पर मा0 अमरनाथ निषाद, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी बहराइच, मा0 शिव गोविंद निषाद, कार्यकारिणी सदस्य निषाद पार्टी बहराइच, डा0 जितेन्द्र कुमार सहायक निदेशक मत्स्य, श्री नारद लाल राणा ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

No comments: