Breaking












Oct 16, 2022

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।।  ब्लाक मुख्यालय परसपुर परिसर ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन घनश्याम सिंह, प्रदीप सिंह एवं संतोष पाण्डेय ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर फ़िजा मिर्ज़ा के नेतृत्व में आयोजित ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा करनैलगंज के विधायक आदरणीय अजय सिंह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सिंह ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम शुभारंभ किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। शिक्षिका भारती भौमिक, प्रियंका सिंह एवं उनके सहयोगियों ने उपस्थित अतिथियों ग्राम प्रधानों को रोली चन्दन तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण करके स्वागत किया।

*कम्पोजिट विद्यालय पूरे हठ्ठी सिंह के बच्चों ने किया मनमोहक नाट्यमंचन*

अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में कम्पोजिट विद्यालय पूरे हट्टी की बच्चियों ने स्वागत गीत एवं राधेश्याम लहरी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय सुसुंडा की बच्चियों ने सामूहिक गीत स्कूल चले हम का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया।

*अच्छे कार्य के लिए सम्मानित हुए ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक......…*

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा को स्पष्ट करते हुए अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था एवं शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु कायाकल्प 19 बिन्दु संतृप्तिकरण, मिशन प्रेरणा, निपुण भारत एवं दीक्षा जैसे कई कार्यक्रम शासन, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहें हैं। जिसमे कायाकल्प का कार्य ग्राम प्रधानों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
परसपुर ब्लाक के 18 बिंदुओं एवं 17 बिन्दुओं से अपने विद्यालयों को संतृप्त करने वाले 10 विद्यालयों में पाँच विद्यालयों के ग्राम प्रधान एवं प्रधान अध्यापक, प्रभारी प्रधान अध्यापक को विधायक अजय सिंह द्वारा सम्मानित किए जाना है।
वे सभी ग्राम प्रधान, जो इस लक्ष्य तक अभी नहीं पहुँचे हैं। प्रेरित होकर अपने विद्यालयों को 19 पैरामीटर से संतृप्त कर सकें। और अगले कार्यक्रम में विभाग उन्हें भी सम्मानित करने का गौरव प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता विनोद जायसवाल तथा एआरपी बृजेश सिंह ने डीबीटी योजना, निपुण भारत आदि बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।

*कर्नलगंज विधायक अजय सिंह ने ब्लॉक परसपुर के पाँच विद्यालय को लिया गोद*

मुख्य अतिथि विधायक अजय सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों से इस अभियान में बढ़ कर सहयोग करने तथा अपने क्षेत्र के विद्यालयों को सुसज्जित करने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि इसी भावना के तहत उन्होंने विकास खण्ड परसपुर के 5 विद्यालयों को गोद लेकर हर तरह से सुसज्जित एवं संतृप्त करने का संकल्प लिया है। और इसके बाद अन्य विद्यालयों को भी इसी तरह से संतृप्त करते रहने का प्रयास जारी रखा जाएगा। इसके पश्चात कम्पोजिट विद्यालय पूरे हट्टी की बच्चियों ने बहुत ही भावपूर्ण अभिनय करते हुए कृष्ण सुदामा नाटक करके उपस्थित अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। 
इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं  उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने शिक्षकों के द्वारा लगाए हुए विभाग की योजनाओं से संबंधित विभिन्न स्टाल हरि किशोर सिंह एवम् उनकी टीम के नेतृत्व में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, क्षमा रस्तोगी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में मध्यान्ह भोजन योजना, अविनाश सिंह एवं उनकी टीम के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, देवव्रत पाण्डेय एवं उनकी टीम के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा, विशाल सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा स्पोर्ट्स एंड गेम्स, मनोज चतुर्वेदी एवं उनकी टीम व बच्चों के द्वारा विज्ञान विषय से संबंधित टी एल एम प्रदर्शनी का जीवंत प्रदर्शन का अवलोकन किया। और सराहना करते हुए सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर शिक्षक राधेश्याम लहरी, विजय कुमार सिंह, रामदीन विश्वकर्मा, अरुण कुमार विश्वकर्मा, उमा सिंह, सुमन सिंह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार यादव, अरविंद सिंह, वन्दना सिंह, वन्दना वर्मा, साधना सिंह, हेमलता, इन्द्र प्रताप सिंह, अशोक पाण्डेय, नन्द कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र कुमार सिंह, तौफ़ीक हसन, राघवेन्द्र आर्य, अजय कुमार यादव, जगन्नाथ सिंह, महेश प्रताप सिंह, तिलकराम वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, अरुण कुमार शुक्ल, प्रेम किशोर तिवारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, गिरिजा शंकर पांडेय, मनीष कुमार सिंह, अनुज सिंह, भानु सिंह, धनञ्जय सिंह पाण्डेय जी सहित सैकड़ों शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र एवं अनुचर शामिल रहे हैं।

No comments: