परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में सोमवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन जाएगा।उक्त जानकारी देते हुये भाजपा मण्डल अध्यक्ष परसपुर डॉ0 शिवप्रकाश सिंह ने बताया कि इंदिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र लखनऊ के तत्वाधान में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को नगर परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय के परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमे इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र में ऑंख की बीमारी से ग्रसित लोंगो का निःशुल्क परीक्षण किया जायेगा।श्री सिंह ने बताया कि यह शिविर 17 अक्टूबर को सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेगा। इसी क्रम में मण्डल अध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनमानस से अपील करते हुये कहा कि विकास खण्ड परसपुर में जिस किसी को नेत्र सम्बन्धी किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह व्यक्ति उक्त शिविर में समयानुसार पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाते हुये निःशुल्क जाँच कुशल डॉक्टरों द्वारा करवाकर उचित परामर्श लें।
Oct 16, 2022
महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित होगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
Paraspur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment