Breaking






Sep 14, 2022

मिशन शक्ति टीम ने महिला अपराध व सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले पोस्ट न डालने पर किया जागरूक

करनैलगंज/गोण्डा - थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित "विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज गोंडा में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया गया । आरक्षी आशुतोष सिंह व आरक्षी अभय प्रताप यादव द्वारा साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया जैसे- OTP शेयरिंग,लकी ड्रा वाले फ्रॉड कॉल, स्मॉर्फ एडिटिंग वीडियो कॉल, केवाईसी फार्म अपडेट करने संबंधी कॉल,बैंकिंग फ्रॉड,पेंशन धोखाधड़ी तथा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से समाज में धार्मिक, सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट न करने, तथा महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लोगों लोगों को जागरूक किया गया व‌ साइबर अपराध से सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नंबर 1930 से लोगों को अवगत कराया।
साथ ही साथ मिशन शक्ति अभियान के दृष्टिगत महिला आरक्षी सोनी वर्मा व महिला आरक्षी पूजा देवी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत  महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे- वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड लाइन 1098, स्वास्थ सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत करा कर जागरूक किया गया। इस  मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव, आरक्षी आशुतोष सिंह, महिला आरक्षी सोनी वर्मा  व महिला आरक्षी पूजा देवी तथा विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

No comments: