Breaking












Sep 14, 2022

रूधौली में बीडीओ ने की महिलाओं की गोदभराई।

बस्ती । रुधौली में बाल विकास परियोजना कार्यालय पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सीडीपीओ प्रभारी साधना की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें गोद भराई, अन्नप्राशन और मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता भी शामिल है। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।    

             मुख्य अतिथि ने गर्भवती सुधा और मंजू को उपहार देकर गोद भराई की रस्म पूरी की। कीर्ति और धनंजय को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की रस्म अदा की। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाई। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन तैयार किये। स्टाल लगाकर प्रदर्शनी लगाई। मुख्य अतिथि ने व्यंजनों को चखा।   
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में कुसुम चौधरी, आराधना पांडे, मीरा, किरण वर्मा, निरंजना, मंजू पांडे, शारदा, केशरजहां, विजयलक्ष्मी, कृष्णावती, माया देवी और कंचन सहित आदि लोग मौजूद रहे।    

             रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: