Sep 3, 2022

संदिग्ध परिस्थितियों में छत के चुल्ले से लटकता मिला शव

संदिग्ध परिस्थितियों में छत के चुल्ले से लटकता मिला शव

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गांव में एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर क्षेत्र के ग्राम हरदिहा सपौर मजरा रग्घूपुरवा निवासी महिला गौरा ने पुलिस को फौरी सूचना के माध्यम से अवगत कराया है कि उसके पति सुरेश लोनिया पुत्र स्व0 इन्दर शनिवार को दिन में तकरीबन 11 बजे घर के अन्दर छत में लगे चुल्ला में रस्सी के फन्दे को गले मे डालकर लटक गये, जिससे उसके पति की मृत्यु हो गयी है लाश घर के समाने रखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में ले लिया।तदुपरान्त विधिक कार्यवाही करते हुए पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

No comments: