Sep 19, 2022

रविवार को ओपीडी खुली, मिला परामर्श

बस्ती । अक्सर रविवार को अस्पतालों की ओपीडी बंद रहती है। मरीज भी इसी वजह से अस्पताल में चिकित्सीय परामर्श के लिए नहीं आते। लेकिन रविवार के दिन जिला महिला अस्पताल की ओपीडी रोजाना की तरह संचालित हुई। सुबह आठ बजे से दिन में दो बजे तक चिकित्सक अपने कक्ष में बैठकर गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए परामर्श दिए। यह आयोजन प्रधानमंत्री जन अरोग्य मेला के तहत हुआ।

प्रभारी सीएमएस डा. सुधांशु द्विवेदी ने बताया कि ओपीडी रोजाना की तरह संचालित कराई गई। 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं और 40 बच्चों को परामर्श चिकित्सकों ने दिए। वहीं भीड़ कम होने के चलते मरीजों को आसानी से जांच कराई गई। ओपीडी में महिला रोग विशेषज्ञ डा. संतोष मौर्य, डा. अनीता वर्मा, डा. ममता रानी, डा. शीबा खान और पैथालाजी में डा. पीएल गुप्ता, शिवशंकर बैठे थे। दवा वितरण कक्ष में शैलेंद्र राय, मो. अनीस दवा वितरण कर रहे थे। बाल रोग विशेषज्ञ डा. पीके श्रीवास्तव व तैय्यब अंसारी बच्चों की जांच किए।  

          रुधौली बस्ती से अजय पांडे की रिपोर्ट

No comments: