Breaking






Sep 13, 2022

चोरी से पेड़ काटने के मामले में प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज


बहराइच - किसानों के खेत में लगे पेड़ों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व उनके तीन सहयोगियों ने चोरी से कटवाकर बेंच दिया। ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई तो प्रधान प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों से पूछतांछ की तो सभी गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो गए। जिस पर पीडि़तों ने थाना व तहसील दिवस में शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश की गई। तो पेड़ किसानों के जमीन में लगे होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामला तहसील कैसरगंज थाना फखरपुर के ग्राम कोठवल कला का है। जहां किसान वंशराज सिंह, दुर्गविजय सिंह, रावेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र सिंह के गाटा संख्या 183 रकबा 1.926 हे. में बीस साल पुराने 11 सेमल के पेड़ लगे हुए थे। जिसको गांव के ही प्रधान प्रतिनिधि ननकऊ पुत्र चुम्मी लाल, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्यामनाथ व मो.उमर बृजेंद्र सिंह द्वारा चोरी से कटवाकर बेच दिया गया था। किसानों को जब मामले की जानकारी हुई तो मामले की शिकायत एसडीएम कैसरगंज व थानाध्यक्ष फखरपुर से की। जिस पर राजस्व विभाग द्वारा जमीन की पैमाइश करायी गई तो उक्त पेड़ इन किसानों के खेतों में लगे होने की पुष्टि हुई तथा जमीन में कटे हुए पेड़ों की जड़े भी पायी गई। जिस पर फखरपुर पुलिस ने मुअसं. 336/2022 धारा 379, 504, 506 व वृक्ष संरक्षण अधिनियम 4/10 के तहत प्रधान प्रतिनिधि ननकऊ, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण कोठवल कला व मो.उमर निवासी परसेण्डी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

No comments: