Sep 22, 2022

संदिग्ध परिस्थितयों में गायब हुए दो बच्चे,स्वजनो ने जताई अपहरण की आशंका

बस्ती - जिले के रुधौली तहसील क्षेत्र के परसोहिया निवासी दो सगे भाईयों का संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले में स्वजनों द्वारा गायब बच्चों के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने देररात्रि में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक तहसील मुख्यालय  स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में 9 वीं का छात्र है अंकित सिंह तथा कक्षा 4 का छात्र है अनुज सिंह के एकाएक लापता होने से स्वजन बहुत परेशान हैं। वहीं प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चों की खोज की जा रही है।

No comments: