Sep 22, 2022

एसओ साहब आपसे एसपी बहराइच बात करना चाहती हैं…जब आधे आधे घंटे के लिए एसपी बनी छात्राओं ने दिए निर्देश

एसओ साहब आपसे एसपी बहराइच बात करना चाहती है,जब आधे आधे घंटे के लिए एसपी बनी छात्राओं ने दिए निर्देश
बहराइच। श्रम विभाग द्वारा संचालित बालिका विहान विद्यालय बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां पर तीन छात्राओं को पुलिस अधीक्षक ने बारी बारी से अपनी कुर्सी पर बैठाया। समस्या लेकर आए लोगों की आधे घंटे के लिए एसपी बनी छात्राओं ने फरियाद सुन दिशा निर्देश दिए।
लखनऊ विश्व विद्यालय के समाजशास्त्र विभाग और श्रम विभाग की ओर से बालिका विहान विद्यालय का संचालन हुजूरपुर रोड पर हो रहा है। विद्यालय की छात्राएं बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बालिका विहान आवासीय विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा पप्पी सिंह, काजल पांडेय, आंचल विश्वकर्मा अपनी कुर्सी पर बैठाया।

No comments: