Sep 22, 2022

38 बोटा हरा आम महुआ लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक गिरफ्तार

38 बोटा हरा आम महुआ लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक गिरफ्तार

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर कला में हरा वृक्ष लादकर ले जा रहे चालक समेत ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। और विधिक कार्रवाई करते हुए नामजद 2 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक संजीव चौहान ने मय हमराही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर 25 बोटा हरा आम एवं 13 बोटा हरा महुआ की लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली मय चालक समेत कब्जे में लिया। पुलिस ने थाना कटरा बाजार के सर्वांगपुर निवासी राम बदलन एवं बालपुर थाना करनैलगंज निवासी आबू के विरुद्ध वृक्षों का सरंक्षण एवं भारतीय वन अधिनियम समेत विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत इंस्पेक्टर समशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पकड़ी गई लकड़ी मय ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। नामजद 2 आरोपियों के विरुद्ध विधिसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments: