Sep 14, 2022

दो व्यक्तियों पर प्रधान ने लगाया सरकारी भूमि में लगे बेशकीमती पेड़ काटने का आरोप

करनैलगंज/गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमदहा  में सरकारी भूमि पर लगे शीशम व भिलोर के पेड़ो को काटने का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान द्वारा एसडीएम से शिकायत की गई है। पूरा मामला ग्राम पंचायत गुमदहा राजस्व ग्रा० बैदपुर स्थित भूमि गाटा संख्या 61 रकबा 3.205 हे0 में लगे पेड़ो से जुड़ा है। उपजिलाधिकारी से की गई शिकायत में ग्राम प्रधान ने कहा है कि उक्त सरकारी भूमि में कॉफी संख्या में शीशम भिलोर व अन्य पेड लगे हैं। जिसमे से अकबाल बहादुर मिश्रा व अमरेश मिश्रा निवासी ग्राम प्रतापपुर ने बुधवार को 7-8  पेड़ काट लिया है तथा अभी भी पेड़ो को काटने का क्रम जारी है। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान ने इससे कुछ दिन पहले भी उक्त भूमि से करीब 10 पेड़ो को काट कर उठा के जाने का आरोप लगाया है । मामले में एसडीएम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन न उठने के कारण उनसे बात नही हो सकी। वहीं चचरी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर मौका देखकर उन्हें अवगत करा दिया गया है मामले में एसडीएम स्तर से कार्यवाही हो सकती है।

No comments: