Aug 17, 2020

दिनकर जयंती प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय कवि संगम गोण्डा इकाई की वर्चुअल बैठक हुई सम्पन्न

परसपुर/गोण्डा


आगामी दिनकर जयंती पर आयोजित आनलाइन काव्य प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय कवि संगम गोंडा इकाई की एक वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय कवि संगम गोंडा के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह 'झंझट' के आह्वान पर कमलेश मौर्य मृदु, राष्ट्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य, शिव कुमार व्यास, क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कवि संगम, पूर्वी उत्तर प्रदेश की गरिमामयी अध्यक्षता,  एवं जयदीप सिंह सरस प्रांतीय मंत्री की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन जयदीप सिंह सरस ने किया।


बैठक में आगामी 23 सितंबर को दिनकर जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा घोषित 'अखिल भारतीय दिनकर काव्य पाठ प्रतियोगिता' को सफल व ऐतिहासिक बनाने के विषय में विचार-विमर्श किया गया। 

कमलेश मौर्य मृदु जी ने राष्ट्रीय कवि संगम के उद्देश्य को समझाते हुए सभी दायित्वधारियों से अपने अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन करने की अपील की।इसके पश्चात शिवकुमार व्यास जी ने दिनकर प्रतियोगिता के संबंध में महत्त्वपूर्ण सुझाव देते हुए प्रतियोगिता के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं अधिक से अधिक प्रतियोगियों के प्रतिभाग करने की जरूरत पर बल दिया और कई पदाधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।


वर्चुअल मीटिंग में उपरोक्त महानुभावों के अतिरिक्त गोंडा इकाई से अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह झंझट, उपाध्यक्ष वी पी सिंह वत्स एवं शुभम सोनकर,महामंत्री विनय शुक्ला अक्षत, मंत्री मुकेश मार्तंड एवं संदीप सुरीला, मीडिया प्रभारी रवींद्र पांडेय एवं कार्यकारिणी सदस्य परीक्षित तिवारी ने भी उपस्थित रहकर चर्चा में भाग लिया।

बैठक का समापन आदरणीय मृदु जी की अध्यक्षता में रचनाकारों के काव्य पाठ के उपरांत हुआ।

No comments: