गोंडा- जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में इलाज हेतु भर्ती कराये गये मरीज की मौत पर बिफरे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा, पेसेंट की मौत के बाद घंटो तक परिजनो का हंगामा चलता रहा। आईटीआई से कचहरी रोड पर संचालित डाक्टर आर एन हॉस्पिटल मे भर्ती मरीज के मौत होने से नाराज परिवार वालो ने इलाज मे लापरवाही का आरोप लगाते हुये अस्पताल में तोड़फोड़ का भी प्रयाश किया। तथा नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही व कार्यशैली से क्षुब्ध होकर शव ले जाने से भी इन्कार कर दिया। मृतक के परिजन पेसेंट की रिपोर्ट व कितनी दवा हुई इसका ब्योरा माँगने पर अड़े रहे। उधर परिजनो के आक्रमक रवैया को देखकर अस्पताल के डॉक्टर परिजनो
के सामने आने से कतरा रहे थे। फिलहाल नर्सिंगहोम पर एतिहातन भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गयी है।
के सामने आने से कतरा रहे थे। फिलहाल नर्सिंगहोम पर एतिहातन भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गयी है।
No comments:
Post a Comment