May 5, 2025

बौद्ध धर्म से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

 बौद्ध धर्म से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

बहराइच। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (उत्तरप्रदेश संस्कृति विभाग सम्बद्ध) के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में बौद्ध धर्म से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध के जीवन दर्शन और विचारों को देश काल एवं परिस्थितियों के अनुकूल बताते हुए बुद्ध के विचारों को आत्मसात कर मानवमात्र के कल्याण व विश्व शांति में प्रभावी योगदान देने हेतु जनजागरण अभियान चलाए जाने की बात कही। जबकि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध व भारत माता के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान (संस्कृति विभाग उत्तरप्रदेश) की ओर से आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए विश्वविख्यात बौद्ध विचारक भंते विमल टीस ने कहा कि महात्मा बुद्ध विश्व विश्व की शांति के प्रवर्तक थे जिन्होंने युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को शांति का संदेश दिया और मानवमात्र में दया , स्नेह एवं करुणा आत्मीयता का प्रभावी संदेश दिया जिसके चलते पूरे विश्व मे उनकी पूजा होती है और उनके के विचारों को आत्मसात कर पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए संकल्प लिया जाता है । भंते ने आवाहन किया कि मैं और मेरा की दुर्भावना से ऊपर उठकर ष्वसुधैव कुटुम्बकमष् एवं ष्सर्वे भवन्तु सुखिनःष् को चरितार्थ करते हुए धरती के सुपुत्र बन कर लोककल्याण में समर्पित हो जाए तभी समाज मे शांति व स्थायित्व सम्भव है।मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि , मानवमात्र एक समान है एक दूसरे के सुख दुख में हम सहभागिता कर समाज एवं देश को मजबूत बनाने का काम करें तभी सनातन समाज अखण्ड एवं मजबूत बनेगा। उन्होंने कतिपय अज्ञानियों द्वारा बौद्ध धर्म के बारे में फैलाये जा रहे भ्रांतियों को भी दूर करने का आवाहन किया। आयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , बुद्ध के विचारों को आत्मसात कर अवैध नशा क्रय विक्रय उपभोग उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सामाजिक जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की गई है। कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती से जुड़े संघ विचारक दिनेश सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेत्री डॉ० अनीता जायसवाल ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम करण टेकरीवाल ने कार्यशाला आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया और बौद्ध जीवन दर्शन से जन-जन को जोड़ने का आवाहन किया। आयोजित कार्यशाला में प्रमुख रूप से पर्यावरण विद राकेश चन्द्र श्रीवास्तव , मालवीय मिशन महामंत्री मनीष गौड़ , वरिष्ठ पत्रकार नितेश श्रीवास्तव , बौद्ध चिंतक सुंदर लाल , नरेंद्र मोहन आर्य , समाजसेवी सरदार परविंदर सिंह , महिला समाजसेवी मीना द्विवेदी , संतोष पाण्डेय , प्रवक्ता डॉ० पंकज श्रीवास्तव , संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी , विपश्यना ध्यान केंद्र के प्रबंधक बाबू राम यादव , पर्यावरण विद मोहम्मद सलीम , समाजसेवी अनुज श्रीवास्तव , महेन्द्र सिंह सेंगर , विहिप नेता अजीत प्रताप सिंह , अमित वर्मा नवोदयन एडवोकेट , प्रधान संघ अध्यक्ष भगवान दीन मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध के विचारों को आत्मसात कर समाज मे अहिंसा एवं करुणा का संदेश देते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया।

No comments: