May 5, 2025

जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण

जरवल: जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण, जताया संतोष

जरवल रोड, (बहराइच) सोमवार को विकास खंड जरवल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे हेतु भ्रमणशील जिले की जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत नासिरगंज स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नासिरगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक स्तर जांचने के साथ ही बाढ़ के दौरान विद्यालय संचालन की जानकारी ली। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा मौके पर मौजूद ग्रामीणों से विद्यालय के पठन-पाठन के बारे में पूछ-ताछ की गयी। अभिभावकों व ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन से संतुष्ट होने की बात पर उनके द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं शिक्षकों के पठन-पाठन से प्रभावित होकर विद्यालय के समस्त स्टाफ के कार्य की सराहना की तथा मौके पर मौजूद बीईओ जरवल एबी सिंह को अच्छे कार्य के लिये शिक्षको को ब्लॉक पर सम्मानित कराने के लिये कहा। इस अवसर पर इंचार्ज शिक्षक संतोष कुमार, शिक्षिका सुनीता बिष्ट, क्षमा यादव समेत शिक्षामित्र व स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

No comments: