Dec 28, 2025

समूह की महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर चर्चा/संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन



कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने किया प्रतिभाग

गोण्डा - उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा जे.एन. राव ने बताया है कि जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत विकासखंड झंझरी एवं पण्डरीकृपाल की विभिन्न महिला कैडर से जुड़ी महिलाओं के लिए ब्रांड अरगा, एनआरएलएम, रोजगार एवं डिजिटल साक्षरता को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चा/संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रोफेसर पूनम कुमारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास भवन सभागार, गोण्डा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ड्रोन दीदी, बैंक सखी, बीसी सखी, आजीविका/कृषि सखी एवं विद्युत सखी सहित विभिन्न कैडर की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उनकी आजीविका के अवसरों को विस्तारित करने तथा तकनीकी एवं डिजिटल क्षमताओं को सुदृढ़ करने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। 

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आधुनिक तकनीक, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना रहा।
प्रोफेसर पूनम कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में डिजिटल साक्षरता एवं ब्रांड अरगा, एनआरएलएम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत आवश्यक है। 
उन्होंने ड्रोन तकनीक, बैंकिंग सेवाओं, कृषि आधारित उद्यमिता, विद्युत सेवाओं तथा सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महिला कैडर की भूमिका को विस्तार से समझाया। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने, समूह के माध्यम से कार्य करने तथा अपने अनुभवों को साझा कर अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी महिलाओं ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को खुलकर साझा किया। अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया तथा भविष्य में प्रशिक्षण, रोजगार सृजन एवं आयवर्धन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किस प्रकार ब्रांड अरगा, एनआरएलएम के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर वे अपने जीवन स्तर में सुधार कर सकती हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और जिले के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अग्रणी बैंक अधिकारी विनोद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी झंझरी, खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: