पंडित सिंह जी के जीवन और कार्यशैली पर हुई चर्चा
स्मृतिशेष विनोद कुमार पंडित सिंह जी के जन्म जयंती के क्रम में आज नगर के सूरज होटल के प्रांगण में संवाददाता बंधु सम्मान समागम का आयोजन किया गया। इस सम्मान समागम कार्यक्रम में जनपद एवं जनपद के बाहर कार्य कर रहे पत्रकार साथियों के साथ स्मृति शेष पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। आयोजक सूरज सिंह द्वारा सम्मान समारोह में आए हुए पत्रकार अतिथियों का सम्मान किया गया और अन्य तरीकों से कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने का भी प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के कार्य उनकी कार्यशैली और पत्रकारिता के गुणों पर आधारित कट आउट लगाए गए थे तो वहीं पत्रकारिता जीवन की चुनौतियां पर भी प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने अपनी अपनी स्मृतियां साझा की और स्मृतिशेष पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित किस्सों पर भी चर्चा हुई। होटल के प्रांगण में पूर्व मंत्री पंडित सिंह जी के जीवन पर आधारित होर्डिंग बैनर भी लगाए गए थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित सिंह जी के पुत्र और सदर विधानसभा के सभा प्रत्याशी सूरज सिंह ने आए हुए अतिथियों के स्वागत के साथ शुरुआत की वही पत्रकारों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के साथ साथ देवेंद्र सिंह, मनोज सिंह, संजय साहू, अफजल खान, शिव संपत सिंह, किसलय तिवारी, शुभी कक्कड़, सचिन सिंह, राम आशीष, विनय सिंह, रीना तिवारी, विक्कू, विशाल गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment