Aug 13, 2020

पौने दो करोड़ से पांच मीटर चौड़ा होगा बस्ती स्टेशन का फुट ओवरब्रिज

बस्ती - बस्ती रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज (एफओबी) की चौड़ाई अब पांच मीटर की जाएगी। लॉकडाउन के कारण इसका निर्माण नहीं शुरू हो सका था। इसके लिए वर्क डिवीजन ने तैयारी कर लिया है और इसी पखवारे काम शुरू कर देगा। इससे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों को अन्य प्लेटफार्मों पर पहुंचना आसान हो जाएगा।

इस समय एफओबी प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर पांच मीटर चौड़ा है लेकिन उसके आगे तीन व चार नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए महज दो ही मीटर एफओबी का निर्माण हुआ है। इससे जब ट्रेन आती है तो प्लेटफार्म तीन व चार से एफओबी पर पहुंचने के लिए मुसाफिरों की भारी भीड़ जुट जाती है। इसके चौड़ीकरण के लिए वर्क डिवीजन ने एक करोड़ 73 लाख 32 हजार 500 रुपये का प्रस्ताव रेलवे मुख्यालय को भेजा था। मुख्यालय ने इसे स्वीकृत कर दिया था और टेंडर भी हो चुका था लेकिन कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के कारण निर्माण नहीं शुरू हो सका था। इधर वर्क डिवीजन ने संबंधित फर्म को काम शुरू करने का निर्देश दिया है ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। इससे यात्रियों को अन्य प्लेटफार्मों पर पहुंचने में आसानी हो जाएगी।

एफओबी के चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा ताकि यात्रियों को सुविधा का लाभ दिलाया जा सके।

No comments: