Aug 13, 2020

जिले में टूटा कोरोना रिकॉर्ड 306 मिले नये मरीज,अब तक 36 लोगो की जा चुकी है जान।

बस्ती- बस्ती जिले में  कोरोना ने रिकार्ड तोड़  दिया,जिले मे 306 नये  कोरोना पॉजीटिव मरीजो के मिलने के बाद प्रशासन मे हडकम्प  मच गया। जिले मे अब तक कोरोना की चपेट मे आकर 36 लोगो की मौत हो चुकी है।  जिले मे कुल संक्रमितो की संख्या 1716 है तथा इसमे  841 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी जिले मे 839 मरीज हैं।

No comments: