Aug 13, 2020

नहीं रुक रही है कोरोना की रफ्तार,5पॉजिटिव में प्रतिष्ठित व्यवसायी व सीएचसी का1फार्मासिस्ट भी शामिल।

करनैलगंज/गोंडा -  तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य  केंद्र पर किये गये टेस्ट में पांच और कोरोना संक्रमितो की पुष्टि हुई है, जिसमे कस्बे के एक प्रतिष्ठित  व्यवसायी  व एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फार्मासिस्ट भी शामिल है । कस्बे  में  लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढती जा रही है,अब तक दो बार मुख्य बाजार को प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है।तथा लोगो से लगातार एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चंद्रा ने बताया कुल 47 एंटीजन टेस्ट किये गये थे इसमें 5 व्यक्ति पाज़ीटिव पाये गये हैं। 36 लोगों की आर टी पी सी आर सैंपलिंग की गई है।पाज़ीटिव पाये गये मरीजों में तीन गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले, एक सीएचसी स्टाफ व एक खजुरिया गांव का  रहने वाला है।

No comments: