Aug 13, 2020

कार्यालय परिसर में फेंक रहे इस्तेमाल हुई पीपीई किट,बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

बस्ती-सीएमओ कार्यालय परिसर में इस्तेमाल की हुई पीपीई किट फेंकी जा रही है। पीपीई किट खुले में पड़े रहने से वहां काम करने वाले स्टॉफ की ओर से संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। जिम्मेदारों को शक इस बात पर है कि एंबुलेंस स्टॉफ इस्तेमाल किया हुआ पीपीई किट को यहां फेंक रहे हैं। संक्रमण का खतरा देखते हुए सफाई कर्मी हाथ लगाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।

कोरोना के संभावित मरीजों की जांच के समय व संक्रमित मिले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के दौरान मेडिकल टीम द्वारा पीपीई किट का इस्तेमाल किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार इस्तेमाल की हुई पीपीई किट का कोविड प्रोटोकॉल के तहत निस्तारण किया जाना है। खुले स्थान पर अगर इसे फेंका जाता है तो इसे एक आपराधिक कृत्य माना जाएगा। इन तमाम हिदायत के बावजूद इसके निस्तारण में खुद मेडिकल टीम द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

सीएमओ कार्यालय परिसर के पिछले हिस्से में कई दिनों से पीपीई किट फेंके जाने का सिलसिला जारी है। इस पर पहले किसी का ध्यान नहीं गया। जब वहां ज्यादा संख्या में पीपीई किट हो गई तो अब इसे लेकर लोगों में डर सता रहा है। एसीएमओ डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि बाहर से लाकर कुछ लोग पीपीई किट यहां फेंक दे रहें हैं। इसे रोकने का प्रयास किया जाएगा।

No comments: